देश -विदेशसियासत

गडकरी ने कहा नेवी अफसर बॉर्डर पर ड्युटी करें, मुंबई में नहीं मिलेगी एक इंच जमीन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान भारतीय नेवी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नेवी ने विकास के कार्यों में रोड़ा बनने की धारणा बना ली है। भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनस के समारोह में उन्होंने कहा कि नेवी ने मालाबार हिल में एक फ्लोटिंग होटल का विरोध किया, जबकि उनके पास विरोध का उचित कारण भी नहीं है। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि नेवी और डिफेंस सरकार नहीं हैं। नेवी के लोगों का काम बॉर्डर पर है, वे साउथ मुंबई में क्यों रहना चाहते हैं? नेवी के लोग मकान के लिए मेरे पास आए थे, लेकिन हमने एक इंच जमीन नहीं दी। इस नए प्रोजेक्ट में हमारे यहां 10 हजार सी प्लेन आ सकते हैं, जिससे टूरिज्म का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बाहर की एक कंपनी ने सरकार से वादा किया है कि 40 हजार लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। पहले सरकारी अफसर काम में अड़ंगा डालते थे, जिससे बाहर के जहाज का आना मुश्किल था। वे सभी हटा दिए गए हैं श्री गडकरी ने कहा कि मेरे पास पैसे की कमी नहीं है, बल्कि काम करने वाले सही नहीं हैं। लोग सरकारी सोच से ऊपर नहीं उठना चाहते हैं।

Back to top button