देश -विदेशस्लाइडर

रोजाना नहाने के ये साइड इफेक्ट्स नहीं जानते आप… इम्यूनिटी पर भी असर…

हममे, से ज्यादातर लोग नहाकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. कुछ लोग मजबूरी में भी नहा ही लेते हैं, लेकिन किसी कारण से अगर आप नहीं नहा पाए तो इसमें उदास होने की जरूरत नहीं.

हालांकि हम ये जानते हैं कि न नहाने से कुछ दिन में हम गंदे नजर आने लगते हैं और शरीर से बदबू भी आने लगती है. लेकिन एक रिसर्च सामने आई है कि नहाने से फायदे की बजाय हमारा नुकसान भी हो सकता है.

यूटा यूनिवर्सिटी के जेनेटिक साइंस सेंटर का कहना है कि अपने आपको ज्यादा साफ रखने से हमारे शरीर के ऊपर और अंदर मौजूद ह्यूमन माइक्रोबाइयोम, वायरस और अन्य माइक्रोबस नष्ट हो जाते हैं, जो कि हमारी सेहत के लिए जरूरी है.

रिसर्च में बताया कि वेस्टर्नाइजेशन और बहुत ज्यादा शैंपू इस्तेमाल करने वाली लाइफस्टाइल से ह्मयूमन माइक्रोबायोम डाइवर्सिटी पर असर पड़ता है. हालांकि इस रिसर्च में यह नहीं बताया गया कि फिर कब और कितने दिनों में नहाना चाहिए.

जानिए क्या कहते हैं ‘द अटलांटिक’ के सीनियर एडिटर
कुछ लोग अपने रोज नहाने की आदत को पहले ही छोड़ चुके हैं. उदाहरण के तौर पर हम ‘द अटलांटिक’ के सीनियर एडिटर जेम्स हैमब्लिन को लेते हैं. इन्होंने अपने न नहाने के अनुभव को जून 2016 के पब्लिश एक आर्टिकल में लिखा था. जेम्स लिखते हैं,

वो कहते हैं, ”आपके अंदर से गंध आनी बंद हो जाती है. आप गुलाब जल या एक्स बॉडी स्प्रे की तरह तो नहीं महकते, लेकिन शरीर से बुरी गंध भी नहीं आती. आपसे सिर्फ एक इंसान की तरह गंध आती है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471