अजीत जोगी कोरबा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव…अमित जोगी ने किया ऐलान…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक अजीत जोगी आगामी लोकसभा चुनाव में कोरबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी होंगे। उनके नाम का ऐलान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आज किया है। स्वयं अजीत जोगी ने भी कोरबा से चुनाव लडऩे की पुष्टि की है।
छत्तीसगढ़ से सर्वप्रथम लोकसभा सीट के लिए जनता कांग्रेस छग पार्टी ने आज कोरबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। यहां से पार्टी के संस्थापक एवं विधायक अजीत जोगी स्वयं चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कोरबा में लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित पार्टी की बैठक में इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में इससे संबंधित निर्णय लिया गया है और बसपा सुप्रीमो मायावती से चर्चा कर जल्द ही इसकी औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा। अमित जोगी ने कहा कि उनकी भी हार्दिक इच्छा है कि उनके पिता कोरबा से ही चुनाव लड़ें।
इधर अजीत जोगी ने भी कोरबा से चुनाव लडऩे की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके दल के लोगों की मांग है वे कोरबा से चुनाव लड़े। उनकी मांग को देखते हुए मैंने सहमति दे दी है।
यह भी देखें :
चंद्रशेखर आजाद का ऐलान, PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव