Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

150cc की बाइक-स्कूटर पर लग सकता है बैन…सरकार रख रही कड़ी नजर…जानें क्या है वजह…

अगर आप 150 सीसी की बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर ध्यान से पढ़ें। आपकी ड्रीम बाइक या स्कूटर पर सरकार की कड़ी नजर है। सरकार 150 सीसी के स्कूटर्स और बाइक्स को बंद करने की योजना बना रही है। यानी कि अगर सरकार ने अपनी योजना को अमल किया तो 150 सीसी की बाइक या स्कूटर पर बैन लगाया जा सकता है।

फैला रहे हैं प्रदूषण
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इस योजना पर बड़ी गहराई से काम कर रही है। सरकार की योजना है कि अप्रैल 2023 तक बिना इलेक्ट्रिक वाली 3 व्हीलर्स को बंद कर दिया जाए। सरकार का कहना है कि ये वाहन बेहद तेजी से देश की सभी बड़े शहरों में प्रदूषण फैला रहे हैं।



सालाना बिक्री 2 करोड़ यूनिट से भी ज्यादा
वहीं सरकार इस प्रदूषण के लिए दो पहिया और तिपहिया वाहनों को जिम्मेदार ठहरा रही है। सरकार की योजना है कि अप्रैल 2025 से बिना इलेक्ट्रिक वाले 150 सीसी तक की कैटेगरी वाले सभी दोपहिया स्कूटर्स और बाइक्स को बंद कर दिया जाए। गौरतलब है कि इन दोनों सेगमेंट की सालाना बिक्री 2 करोड़ यूनिट से भी ज्यादा है और देश की सड़कों पर दो-तिहाई ट्रैफिक इन्हीं वाहनों का है।
WP-GROUP

2 स्ट्रोक वाहनों पर भी लगा चुकी है रोक
हालांकि सरकार के इस कदम से मौजूदा वक्त में इस्तेमाल कर रहे वाहन स्वामियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर डेडलाइन के बाद इन्हें खरीदना महंगा साबित हो सकता है।

सरकार पहले ही नए उत्सर्जन मानक बीएस-6 अगले साल अप्रैल 2020 से लागू करने वाली है। इससे पहले साल 2010 में प्रदूषण के चलते ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश जारी करते हुए 2 स्ट्रोक वाली बाइक्स बनाने पर रोक लगा दी थी।

सिटी बस, स्कूल बस पर भी बैन लगाने की तैयारी
अगर ये मसौदा पास होता है तो तय तिथि के बाद केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल ही बिक सकेंगी। वहीं सरकार नॉन इलेक्ट्रिक डिलिवरी व्हीकल्स, सिटी बस, स्कूल बस पर भी बैन लगाने की तैयारी कर रही है। अगर सरकार की योजना पर अमल होता है तो इलेक्ट्रिक वाहनों में देश दुनिया में नंबर वन हो जाएगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : ड्राइवर की इस शर्मनाक हरकत सुनकर उड़ जाएंगे होश… मालकिन का नहाते समय बना लिया VIDEO…फिर वायरल करने की धमकी देकर दो साल करता रहा ये घिनौना काम…

Back to top button
close