छत्तीसगढ़स्लाइडर

नारी तू नारायणी योजना की लॉन्चिंग…महिलाओं का बढ़ाया आत्मविश्वास… यह बजट देश को एक नई दिशा देने वाला होगा-सरोज पाण्डेय

रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांण्डेय ने बजट-प्रस्ताव पर कहा कि सुनियोजित विकास के दृष्टिकोण से प्रेरित तथा सर्वकल्याण की अवधारणा से अनुप्राणित यह बजट देश को एक नई दिशा देने वाला सिध्द होगा।



पांडेय ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार ने बजट प्रस्ताव में विभिन्न योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी को महत्व देकर नारी सशक्तिकरण का एक नया अध्याय लिखा है।


WP-GROUP

नारी तू नारायणी योजना की लॉन्चिंग के साथ ही महिलाओं के आत्मविश्वास, कौशल और व्यावसायिक सहभाग में इजाफा करने और उन्हें हर तरह से सशक्त बनाने की जो प्रतिबध्दता बजट में व्यक्त की गई है, वह निश्चित रूप से केन्द्र सरकार के सर्वसमावेशी विकास के मूलमंत्र को रेखांकित करती है।

यह भी देखें : 

बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा…देश के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना को साकार करने…उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम हैं…

Back to top button
close