ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

तो क्या इंडियन आइडल में TRP के लिए दिखाया गया नेहा कक्कड़ का किसिंग सीन?…

इंडिया आइडल 11 शुरुआत से चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती जज नेहा कक्कड़ को किस कर दिया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। अब शो के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने इस किस्से पर रिएक्ट किया है।

जब आदित्य से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि ये सब टीआरपी रेटिंग के लिए किया गया? तो ये सुनकर आदित्य हंसने लगे।



आदित्य ने कहा- जब आप टीवी पर होते हैं और इस तरह का कुछ होता है जो रेगुलर नहीं है, तो लोग इसे टीआरपी के लिए ड्रामा बताते हैं। मैं शो का एक एम्प्लॉई हूं। मैं शो में जो मेरे हाथ में होता है वही में करता हूं।

‘ये मार्केटिंग कॉल है। और मुझे नहीं पता इसके लिए कौन जिम्मेदार है। और जहां तक बात इसे टीआरपी के लिए सनसनीखेज बनाने की बात है तो ये गलत है। इंडियन आइडल वैसा शो नहीं है जहा रेटिंग्स के लिए आपको ये सब करना पड़े। शो को चलाने के लिए आपके पास गुड टैलेंट है।’
WP-GROUP

इसके अलावा आदित्य ने कहा- आप वास्तव में इस तरह की चीजों का पूर्वाभास नहीं कर सकते हैं। जज एक हजार बार मंच पर आ चुके हैं। मुझे पता है उस आदमी के हाथ पर नेहा का टैटू है। कहीं ना कही वो नेहा का बहुत बड़ा फैन है।

आदित्य ने कहा- ‘नेहा को जब उस कंटेस्टेंट ने किस किया तो ये चौंकाने वाला था। आपको ऐसी घटना होने की उम्मीद नहीं होती है। हमारी पहली प्रतिक्रिया उसे नेहा कक्कड़ से दूर करने की थी।’



‘मुझे नहीं पता कि निर्माताओं ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की है या नहीं। उस पल एक होस्ट के रूप में, मैंने नेहा की सुरक्षा करने की कोशिश की। आगे जो होता है वह मेरे हाथ में नहीं है।’

बता दें कि नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की फेमस सिंगर्स में से एक हैं। बॉलीवुड में उनकी एक अलग पहचान है।

यह भी देखें : 

7 साल का बच्चा YouTube से बना अरबपति…फोर्ब्स की लिस्ट में नंबर 1…

Back to top button
close