छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर (छत्तीसगढ़): स्कूली शिक्षा विभाग के 366 करोड रुपए के फर्जी शिकायत मामले में तीन गिरफ्तार…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा विभाग में 366 करोड रुपए का घोटाला और डायरी मेंटेन करने का मामला उजागर होते ही सरकार हरकत में आ गयी, स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक लिखित आवेदन देकर फर्जी मामले की जांच कराने की मांग की है।

मुख्यमंंत्री को की गई शिकायत में स्कूली शिक्षा मंत्री टेकाम ने उनका नाम जबरिया भ्रष्ट मामले में फंसाने की बात कहते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार नवा रायपुर के राखी थाने में इस मामले में अपराध दर्ज किया गया था, अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 419 और 469 इस मामले में 48 घंटे में ही इस मामले का पटाक्षेप कर दिया और इसमें एक रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर, नेता संजय सिंह ठाकुर एवं टायपिस्ट कपिल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पूछताछ के उपरांत मामले के संबंध में विस्तार से जानकारी पुलिस प्रशासन द्वारा आम लोगों को उपलब्ध करायी जाएगी।

Back to top button