छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आप प्रत्याशियों की तीसरी सूची की घोषणा 14 जुलाई को

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती, नितिन त्यागी सहित चार विधायक शनिवार 14 जुलाई को सुबह नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने विधायकों के छत्तीसगढ़ प्रवास की जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई को सबसे पहले 12 बजे सभी विधायक राज्य कार्यालय पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस लेंगे व विधानसभा चुनाव 2018 के लिये प्रत्याशियों की तीसरी सूची की घोषणा करेंगे।
डॉ संकेत ने आगे कहा कि गत सप्ताह दिल्ली के 6 विधायकों द्वारा प्रदेश के कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सभा में शामिल होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है। इन विधायकों ने विधानसभा चुनाव की तकनीक सरल एवं सहज भाषा में कार्यकर्ताओं को बताई।

इसी कड़ी में शनिवार 14 जुलाई को दिल्ली के चार विधायक 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएंगे। इस बार इनमें दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री एवं विधायक सोमनाथ भारती, नितिन त्यागी, प्रवीण देशमुख और विजेंद्र गर्ग शामिल होंगे। अपने छत्तीसगढ़ प्रवास में सोमनाथ भारती धरसीवा,रायपुर उत्तर और रायपुर पश्चिम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। नितिन त्यागी 15 जुलाई को महासमुन्द, बसना एवम खल्लारी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। प्रवीण देशमुख 14 जुलाई को कांकेर और 15 जुलाई को गुंडरदेही एवं बालोद के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के तौर-तरीकों और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर हर व्यक्ति का समर्थन हासिल करने का प्रशिक्षण देंगे। वहीं, विजेंद्र गर्ग 14 को सीधे अम्बिकापुर रवाना होंगे जहां मनेंद्रगढ़, लुंड्रा और सीतापुर में कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव प्रचार का प्रभावी गुर सिखाएंगे।

यह भी देखे – अच्छे दिन आने वाले है, भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार जाने वाली है – भूपेश बघेल

Back to top button