Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : नकली पुलिस वाले को असली ने धर दबोचा… चोरी की गाड़ी में घूम कर रहा था और खुद को बताया SDM का…

कवर्धा (एजेंसी)। लॉकडाउन के दौरान अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दरअसल कवर्धा पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर घूमने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की स्कार्पियो में नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था और खुद को एसडीएम का ड्राईवर बता रहा था। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां कोरबा निवासी रवि उर्फ धरमदास को पुलिस की वर्दी पहनकर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कवर्धा में किराए के मकान में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को ठग चुका है। फि़लहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।