Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

शिक्षक भर्ती : 33 हजार पदों के लिए लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगी अधिसूचना….

रायपुर । राज्य सरकार ने टीचरों की बंपर भर्ती का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में जल्द ही 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का अधिसूचना लोकसभा चुनाव से पहले जारी की जाएगी और आगामी शैक्षणिक सत्र के शुरू होने से पहले-पहले शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

 

राज्य के स्कूलों में 33 हजार से ज्यादा शिक्षकों में सबसे ज्यादा सहायक शिक्षक के 22 हजार 341 पद, शिक्षकों के 8194 पद और व्याख्याता के 2524 पद शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य के 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी में शिक्षा शुरू होगी।

 

शिक्षकों की भर्ती के लिए सबसे पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित होगी। यह परीक्षा जून के दूसरे हफ्ते में संभावित है। वहीं कालेजों में शिक्षकों की पात्रता के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 7 जुलाई को संभावित है।

Back to top button
close