खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND vs SA, Virat Kohli: DRS विवाद पर हमलावर हुई टीम इंडिया, स्टंप माइक पर सभी ने गुस्सा उतारा

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन DRS विवाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान अफ्रीका को 212 रनों का टारगेट दिया. इसका पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई.

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 23 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया. यहां से अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने बड़ी पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. इसी दौरान 21वें ओवर में 60 रनों के स्कोर पर अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका लगा था. यहां डीन एल्गर को फील्ड अंपायर ने Marais Erasmus ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर LBW आउट दे दिया था. यहां एल्गर ने DRS लिया, जिस पर थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया.

जबकि टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि बॉल इम्पैक्ट और पिचिंग लाइन में थी. ऑरिजिनल डिसीजन भी आउट था. सिर्फ बॉल स्टंप को नहीं छू रही थी. थर्ड अंपायर के फैसले को देखकर फील्ड अंपायर Erasmus भी हैरान दिखे. कप्तान विराट कोहली और अश्विन समेत लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों ने स्टंप माइक के पास आकर अपना गुस्सा उतारा.इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन DRS विवाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान अफ्रीका को 212 रनों का टारगेट दिया. इसका पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई.

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 23 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया. यहां से अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने बड़ी पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. इसी दौरान 21वें ओवर में 60 रनों के स्कोर पर अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका लगा था. यहां डीन एल्गर को फील्ड अंपायर ने Marais Erasmus ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर LBW आउट दे दिया था. यहां एल्गर ने DRS लिया, जिस पर थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया.

माइक स्टंप पर किसने क्या कहा?

सबसे पहले फील्ड अंपायर Erasmus की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई. उन्होंने कहा- यह नामुमकिन है.
अश्विन ने कहा- आपको सुपरस्पोर्ट जीतने के लिए बेहतर तरीका तलाशना चाहिए.

कोहली ने कहा- आप अपनी टीम पर फोकस कीजिए, न कि सिर्फ विपक्षी टीम पर, हर समय लोगों को कैच करने की कोशिश कीजिए.

केएल राहुल ने कहा- पूरा देश 11 लोगों के खिलाफ खेल रहा है.

कोहली ने कहा- बहुत अच्छा किया DRS, बहुत शानदान काम किया.

मयंक अग्रवाल ने कहा- अच्छा नहीं हुआ, आप खेल को अब खराब बना रहे हैं. खेल को बुरा बना रहे हैं. संभावना है मेजबान ब्रॉडकास्टर के ईशारे पर हो रहा है.

कोहली ने कहा- अपनी टीम पर फोकस कीजिए और साथ ही गेंद को चमकाएं. सिर्फ विपक्षी टीम पर ध्यान न दें. हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

फिर कोहली ने कहा- निश्चित रूप से यहां निष्पक्ष खेल कराएं DRS.

आखिर में डीन एल्गर का शिकार हुआ
तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक एक बॉल पहले भारतीय टीम ने डीन एल्गर का शिकार कर ही लिया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एल्गर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. एल्गर ने 30 रन बनाए. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. 198 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं. मैच जीतने के लिए अफ्रीकी टीम को अब भी 111 रन और टीम इंडिया को 8 विकेट की जररूत है.

Back to top button
close