Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बिजली चोरी रोकने गए अफसर पर दंबगों का कहर…बीच सड़क पीट-पीटकर किया लहूलुहान…हलात बिगड़ते देख विभाग की पूरी टीम वहां से खिसक गई

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक घटना सामने आई है, जिसने पुलिस महकमे को हलकान कर दिया है। दरअसल, जब कटिया मारकर बिजली चोरी करने वाले ठेले खुमचे वालों के खिलाफ बिजली विभाग की टीम पॉवर कारर्पोरेशन के इंस्पेक्टर को साथ लेकर कार्रवाई करने पहुंची तो दबंगो ने बीच सड़क पर उन्हें पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।



हालांकि स्थानीय लोगों ने इंस्पेक्टर पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है।यह वारदात वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र की है। जहां पांडेयपुर चौराहे के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब कटियामारी करने वाले कुछ लोगों ने बिजली विभाग और पॉवर कारर्पोरेशन के इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी।

इस हमले में इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव को दबंगो ने बीच सड़क पर धुन दिया। यह घटना यूपी की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम पावर कॉरर्पोरेशन के इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ कैंट थाना क्षेत्र के पांडेयपुर चौराहे के नजदीक ओवरब्रिज के नीचे लगे अवैध ठेले खुमचो पर कटिया मारी के आरोप में कार्रवाई करने पहुंची थी।
WP-GROUP

लेकिन वहां उल्टा हो गया। कार्रवाई होती देख अवैध दुकान लगाने और कटियामारी करने वाले कुछ मनबढ़ अपराधी सामने आए और बीच सड़क ही इंस्पेक्टर की धुनाई कर दी। वहां का मंजर देखकर बिजली विभाग की पूरी टीम वहां से खिसक ली।

अपनी जान बचाने के लिए इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव अपनी सरकारी जीप में जा बैठे, लेकिन वहां भी लोगों ने उन्हें नहीं बख्शा और उनकी पिटाई करते रहे। दबंगों ने जीप में बैठने के दौरान भी दर्जनों बार इंस्पेक्टर दीपक पर वार किए।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : खुद को थानेदार बताकर कर लिया दो किशोरियों का अपहरण…असली पुलिसवालों ने की घेराबंदी तो 7 घंटे में पकड़े गए बदमाश…

Back to top button