छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: जंगल मे लकड़ी लाने गए व्यक्ति के ऊपर भालू ने किया हमला…

गरियाबंद: गरियाबंद वन मण्डल के परसुली परिक्षेत्र के पीपरछेड़ी बिट में भालू के काटने से एक ब्यक्ति घायल हो गया। घटना के विषय मे परसुली परिक्षेत्र अधिकारी अशोक भट्ट ने बताया कि ग्राम पीपरछेड़ी निवासी सुखचंद पिता श्यामा लाललोहार 27 वर्ष बुधवार के दोपहर में जलाऊ लकड़ी लाने नजदीक के जंगल मे गया हुआ था उसी दौरान एक भालू उक्त ब्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया तभी उस ब्यक्ति के द्वारा चिल्लाने से भालू भाग निकला लेकिन उस ब्यक्ति के कमर में गम्भीर चोट कर गया था। घायल ब्यक्ति किसी तरह अपने घर पीपरछेड़ी पहुचा ,तब उसे पीपरछेड़ी अस्पताल लेकर आए । लेकिन गम्भीर चोट के चलते उसे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी डण्डेश्वर दुबे ,जाकिर हुसैन द्वारा संजीवनी 108 के माध्यम से गरियाबंद जिला अस्पताल लेकर आए, और उपचार कराते हुए वन विभाग द्वारा 1000 रुपये की सहायता राशि दिया गया।

Back to top button