देश -विदेशसियासतस्लाइडर

PM Modi-CM Yogi Pic: पीएम मोदी संग CM योगी की तस्वीर पर अखिलेश यादव का तंज, ‘बेमन से कंधे पर रख हाथ…’

PM Modi-CM Yogi Pic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ रविवार को एक तस्वीर शेयर की जो वायरल हो गई. तस्वीर पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं. कुछ इसकी तारीफ कर रहे तो कइयों ने इस पर चुटकी ली है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तस्वीर पर तंज कसा.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है, बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है.’

उधर, समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने भी तस्वीर पर तंज कसा है. सुनील यादव ने ट्वीट किया, ‘तुमसे न हो पाएगा.’ उन्होंने लिखा कि यूपी में तो अखिलेश ही आएगा.’

बता दें कि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने एक कविता लिखी थी.

सीएम योगी ने लिखा- ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है. मालूम हो कि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जी जान से जुटी गई है.

Back to top button
close