Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

व्यापारी से लाखों को ठगी, जुर्म दर्ज…

रायपुर। आयरन ओर का परचेज़ आर्डर कैंसल करने के बाद फर्जी चैक थमा दिया। साल भर बाद भी रकम वापस न करने पर खरीददार ने 420 का मामला दर्ज कराया है।

 

पुलिस के मुताबिक स्पर्श बल्देव एक्सपोर्ट प्रायवेट लिमिटेड ने गत वर्ष दिसंबर में ओडिशा ओर्स एंड मिनरल्स लिमिटेड से हाई क्वालिटी आयरन ओर परचेज एग्रीमेंट किया।

 

यह एग्रीमेंट 1 दिसंबर -22 को दोपहर दो बजे फाफाडीह चौक स्थित होटल जलाराम में दोनों फर्मों के अधिकृत कर्मियों गणेश सोना, जोगेंद्र जैन, और श्री कृष्णा उर्फ बाबू परिदा ने किया था।

 

इसके मुताबिक पांच हजार एम टी हाई क्वालिटी आयरन ओर सप्लाई करना था। इसके लिए स्पर्श बल्देव से फायनेंस के जरिए 80 लाख रूपए एडवांस लिया। ओडिशा ओर्स ने माल भेजा। लेकिन वह घटिया क्वालिटी का निकला ।

 

इस पर स्पर्श बल्देव ने आर्डर कैंसल कर एडवांस वापस करने कहा। लेकिन ओडिशा ओर्स ने दस माह बाद भी रकम वापस नहीं की। इस पर स्पर्श बल्देव की ओर से गणेश ने बीती रात गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने जोगेंद्र जैन, और कृष्णा उर्फ बाबू परिदा पर धारा 420,409,120 बी का अपराध दर्ज

किया।

 

Back to top button