देश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर: योगी सरकार से एक और मंत्री ने तोड़ा नाता… दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा… बताई ये वजह…

यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही दलबदल शुरू हो गया है. मंगलवार को राज्य सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया, जिसके बाद कई विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.

वहीं अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. दारा सिंह चौहान योगी सरकार में पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री थे. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से ही इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं, कि दारा सिंह चौहान भी इस्तीफा दे कर सपा में शामिल हो सकते हैं.

राज्यपाल को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, “मैंने मंत्रि-मंडल में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री के रूप में पूरे मनोयोग से काम किया. लेकिन सरकार पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, मैं उससे आहत होकर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.”

Back to top button
close