छत्तीसगढ़स्लाइडर

गुलशन यादव का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे… महिला साथी से छेडख़ानी पर आक्रोशित होकर मारा था चाकू…

रायपुर: महोबाबाजार निवासी गुलशन यादव ने सुंदरनगर रोड पर बाइक सवार युवती पर अश्लील कमेंट किया, जिसे लेकर महिला के दोस्त से विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने गुलशन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।

उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

उसके पास से हत्या में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया आरोपी पुलिस के मुताबिक डगनिया मोड़ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की डिटेल खंगाली गई, जिसमें आरोपी की बाइक का नंबर मिला।

वाहन नंबर से मालिक आरोपी गुढिय़ारी निवासी हेमंत कुमार यादव उर्फ हेमू की पहचान हुई। सोमवार को आरोपी हेमंत यादव को गुढिय़ारी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

Back to top button
close