देश -विदेशस्लाइडर

मशहूर गायक लता मंगेशकर हुई कोरोना संक्रमित… अस्पताल की आईसीयू यूनिट में हैं भर्ती…

मुंबई: सुर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हल्के संक्रमण के लक्षण होने के बावजूद उन्हें घर के नजदीक स्थित हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.

आईसीयू में भर्ती
लता मंगेशकर के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों की एक खास टीम लगाई गई है. वो फिलहाल एकदम ठीक हैं. उनकी हालत स्थिर है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके फैमिली डॉक्टर प्रतीत की सलाह पर उन्हें एहतियात अस्पताल की आईसीयू (ICU) यूनिट में  आज सुबह भर्ती कराया गया है.

परसों उनका कोरोना का टेस्ट हुआ था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ये फैसला हुआ है.
लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है. उन्हें रविवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ. प्रतीत समदानी और उनकी टीम उनका इलाज कर रही है. कोविड होने के बाद होने वाला न्यूमोनिया लता मंगेशकर को हुआ है.

Back to top button