Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: नक्सलियों ने वन विभाग की बोलेरो जलाई…

सुकमा। सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कल देर शाम वन विभाग की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी है।



पुलिस सूत्रों के अनुसार पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के नजदीक करीब 50 से अधिक वर्दीधारी नक्सली पहुंचे और वन विभाग की बोलेरो वाहन का डीजल टेंक फोडक़र उसे आग के हवाले कर दिया। इन वर्दीधारी नक्सलियों में महिला नक्सली भी बड़ी संख्या में शामिल थी। घटना उस वक्त हुई जब वन विभाग की वाहन अपने अधिकारी को छोडक़र वापस आ रही थी।
WP-GROUP

नक्सलियों ने वाहन चालक व साथी वन कर्मी को सकुशल छोड़ दिया, लेकिन वन विभाग की बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।च्च्एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि वाहन में ड्राइवर व फारेस्ट गार्ड मौजूद थे। नक्सलियों में कुछ वर्दीधारी थे, तो कुछ सादे कपड़ों में थे।

यह भी देखें : 

VIDEO: जब बच्चों की गाड़ी में सैर करने लगी धोनी की पत्नी…तो कैसा रिएक्शन था नन्हीं जीवा का…देखें…

Back to top button
close