छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में आज भी 2500 से ज्यादा नए केस… रोजाना बढ़ रहा है पॉजिटिविटी रेट… इन 9 जिलों के हालात बेहद चिंताजनक…

छत्तीसगढ़ में आज 31 हजार 071 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 8.05 प्रतिशत

● आज 09 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.05 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 31 हजार 071 सैंपलों की जांच में से 2502 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के इन जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए

● आज 09 जनवरी को जिला मुंगेली बलरामपुर एवं कांकेर में 08-08, कोंडागांव में 07, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं सूरजपुर में 06-06, बस्तर में 05, गरियाबंद में 04, कबीरधाम में 03, नारायणपुर एवं बीजापुर में 02-02 एवं बेमेतरा में 01 कोरोना संक्रमित पाए गए।

प्रदेश के 17 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही
● आज 09 जनवरी को 17 जिलों गरियाबंद, कोरिया, नारायणपुर, बालोद, महासमुंद, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, गौरेला-पैड्रा-मरवाही, कांकेर, बलरामपुर, बस्तर, मुंगेली, सूरजपुर, बीजापुर, बलौदाबाजार, कबीरधाम एवं बेमेतरा से पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत से कम रही।

Back to top button