छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: ज्वेलरी शाप में हो रही थी मरम्मत… अचानक लगी आग… संचालक का बेटा झुलसा…

भिलाई: शहर के सुपेला लक्ष्मी मार्केट स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में रविवार दोपहर लगभग दो बजे आग लग गई। दुकान में सोने चांदी के जेवर बेचने के साथ ही मरम्मत का काम भी किया जाता था। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।

इससे दुकान में रखा एक छोटा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास लोग जमा हो गए। आग इतनी तेजी से फैलने लगा कि दुकान संचालक व उसका बेटा बाहर निकल गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया।

जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती आसपास के लोगों ने ही आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस घटना में दुकान संचालक का बेटा भी झुलस गया है। सुपेला पुलिस ने उसका मुलाहिजा कराया है।

Back to top button