छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सेना का जवान बनकर ऑयल बिक्रेता से की लाखों की ऑनलाईन ठगी… चार के खिलाफ मामला दर्ज…

रायपुर: सेना का जवान बताकर दुकानदार से लाखों रुपये की ठगी करने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक इंजन आयल विक्रेता शेखर जैन ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि तीन जनवरी को उसके नंबर पर साहिल कुमार फ ौजी नाम के व्यक्ति का फ ोन आया उसने खुद को बीएसएफ का कर्मचारी होना बताया व बीएसएफ में बहुत सारी गाडिय़ा चलती है उसके लिए से इंजन आयल की जरुरत होती है एैसा कहकर आरोपी 300 लीटर इंजन आयल लेने का सौदा किया। साहिल ने राजीव रंजन नाम से बिलिंग करने की बात कही। इसके बाद उसने वाट्सएप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, टोल टैक्स सटिर्फि केट, कैंटीन स्मार्ट कार्ड की जानकारी दी।

साहिल ने भरोसा जीतने के लिए वर्दी में अपनी फोटो, आइडी भेजी। इससे शेखर जैन झांसे में आ गया। इसके साहिल ने शेखर को कुलदीप सिंह का नंबर दिया और आगे की बात करने कहा। इसके बाद कुलदीप ने विनय कुमार यादव और धीरज यादव का एकाउंट नंबर भेजा और सिक्योरिटी डिपाजिट के नाम पर चार लाख 83 हजार 726 रुपये की मांग की। शेखर ने पैसे का भुगतान कर दिया। इसके बाद जब 52 हजार रुपये की मांग की तो शेखर को धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ, जिस पर थाने में एफ आइआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

Back to top button