छत्तीसगढ़

दुर्ग में बदले गए 14 थानों के प्रभारी, SI भी इधर से उधर

दुर्ग। दुर्ग में 14 थानों में नए थाना प्रभारियों को पदस्थ किया गया है। एसपी संजीव शुक्ला ने आदेश जारी करते हुए टीई की नई पोस्टिंग जारी की है। टीआई संजीव कुमार मिश्रा को रक्षित केंद्र दुर्ग से पुरानी भिलाई का थाना प्रभारी बनाया गया है। टीआई सुरेश ध्रुव को दुर्ग का थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक चेतन साहू पुरगांव के थाना प्रभारी होंगे। इससे पहले वे नंदनी नगर थाना की जबावदारी संभाल रहे थे। टीआई लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल को रक्षित केंद्र दुर्ग से नंदनी नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है। टीआई मृत्युंजय पांडेय चौकी प्रभारी स्मृति नगर से थाना प्रभारी बोरी बनाया गया है। बसंत खलको को थाना प्रभारी बोरी से टीआई रानी तराई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सुरेंद्र श्रीवास्तव को यातायात भेजा गया है वे पुरगांव के टीआई थे। नरसिंह त्रिपाठी को थाना प्रभारी अंडा से दुर्ग ट्रैफिक स्थानांतरित किया गया है। बलवंत सिंह राजपूत को रक्षित केंद्र से विशेष शाखा भेजा गया है। उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर से थाना प्रभारी अंडा बनाया गया है। उप-निरीक्षक शिवशंकर गेंदले को थाना प्रभारी रानी तराई से चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर बनाया गया है। उप-निरीक्षक विश्वेश्वर प्रसाद शर्मा को पुलिस कंट्रोल रूम से थाना प्रभारी जेवरा-सिरसा बनाया गया है। उप-निरीक्षक सरजू प्रसाद धृतलहरे को थाना प्रभारी जेवरा सिरसा से पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ किया गया है। उप-निरीक्षक आशीष यादव को थाना सुपैला से थाना प्रभारी स्मृति नगर बनाय गया है।

यह भी देखे – राजधानी के 6 थानों में नए थानेदार, क्राइम ब्रांच की कमान अश्विन राठौर को

Back to top button
close