EXCLUSIVE VIDEO: गरम पानी बना महिला की मौत की वजह

रायपुर। हीटर में पानी गर्म करन के दौरान एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका रेवती बाई सरायपाली की रहने वाली है। चार बच्चों की मां रेवती बाई सोमवार सुबह हीटर में घरेलू काम के लिए पानी गरम कर रही थी। रेवती बाई के हाथ में जलने का निशान का है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब उसने पानी को गरम हो गया या नहीं इस जांचने के लिए पानी को छुआ होगा इसी दौरान उसे करंट लग गया। जिस वक्त घटना हूई उस समय रेवती बाई को दो लड़कियां स्कूल गई, तीसरे नंबर की लड़की घर के बाहर खेल रही थी और बेटा घर में सो रहा था। रेवती बाई का पति कारपेंटर का काम करता है और घटना के वक्त वह भी घर पर नहीं था। मृतका के घर के पास विजयनगर (तेलीबांधा थाना अंतर्गत) में काली मां का मंदिर है वहां पूजा-पाठ हो रहा था, इसलिए भीड़ थी, जब रेवती बाई के चिखने की आवाज आई तो लोग उसके घर पहुँचे, लेकिन तब तक रेवतील बाई की करंट लगने से मौत हो चुकी थी।
यहाँ भी देखे – कार और मोटरसाइकिल में टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर