छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

(VIDEO) पामगढ़: देश की अस्मिता पर किए आघात का अभाविप ने किया पुरजोर विरोध… शी जिनपिंग का फुका पुतला…

पामगढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चीन द्वारा भारत पर किये जा रहे नापाक हरकतों पर विद्यार्थियों परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पामगढ़ के अम्बेडकर चौक पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया व कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय और चीन के विरुद्ध में नारे लगा कर भारतवासी के शक्ति का प्रदर्शन किया।

साथ ही साथ आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पामगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा यह भी अपील की गई कि चीनी उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार किया जाए।

इस कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह क्षत्रिय, नगर अध्यक्ष एकांश गुप्ता, नगर मंत्री मनोबल जाहिर, नगर सहमंत्री अखिलेश थवाईत, विकाश कश्यप अन्य सहयोगी अनुज खूंटे, राहुल रत्नाकर, मनोज घोष उपस्थित रहे।

Back to top button
close