Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
भिलाई नगर निगम में मेयर-सभापति का चुनाव आज…

भिलाई। भिलाई नगर निगम में मेयर-सभापति का आज चुनाव होगा। 70 पार्षद मिलकर मेयर और सभापति का चुनाव करेंगे। कांग्रेस के 37 BJP के 24, अन्य 9 पार्षद आज मतदान करेंगे। 10.30 बजे सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण भी होगा। 11 बजे मेयर सभापति के लिए नामांकन जमा किया जाएगा। नामांकन जांच दावा आपत्ति के बाद होगा। इसके बाद 12 बजे तक मतदान शुरू होगा।