Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

देश में कोविड-ओमिक्रॉन की डबल मार… नए वैरिएंट के केस 2100 पार, शहरों में मचने लगा हाहाकार…

देश में अब कोरोना और ओमिक्रॉन की डबल मार पड़ रही है. देश में सबसे खराब हालत दिल्ली और महाराष्ट्र की है. महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 26,538 नए केस सामने आए हैं. वहीं ओमिक्रॉन के मामलों भी खासा उछाल देखने को मिल रहा है, कुल केस 2135 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है.

मुंबई में ओमिक्रॉन के 797 मरीज
कोविड और ओमिक्रॉन का सबसे बुरा असर मुंबई पर पड़ा है. पूरे सूबे में ओमिक्रॉन के 797 केस होने से हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र में कोरोना टास्क फोर्स एक्सपर्ट ऐसा मान रहे हैं कि मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है. महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 87505 हो गई है. राज्य में 8 लोगों की मौत हुई है.

24 घंटे में दिल्ली में दोगुने हुए केस
दिल्ली में तमाम पाबंदियों के बाद भी कोरोना पर लगाम नहीं लग पा रही है. यहां 24 घंटे में केस दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10,665 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमण दर 11.88% पर पहुंच गई है. प्रदेश में अब कोविड के एक्टिव केस 23,307 हो गए है.

Back to top button
close