ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

…जब मिराज 2000 कर रहा बमबारी…तब रक्षा कवच बना हुआ था ये खास सिस्टम…370 किमी की दूरी से भांप लेता है दुश्मनों की आहट…

जब भारत के मिराज 2000 जेट ने पाकिस्तान में घुसकर बमबारी की तब अवैक्स सिस्टम रक्षा कवच बन गया था. अवैक्स (AWACS) यानी Airborne Warning And Control System. इस सिस्टम को विमान में फिट किया जाता है।

यह दुश्मनों की एक्टिविटी के बारे में समय रहते अलर्ट कर देता है। भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया है। हवाई हमले के साथ ही भारत पाकिस्तान की तरफ से किसी भी पलटवार के लिए भी तैयार है। इसके लिए खास तौर से AWACS सक्रिय है.



भारत के पास इजरायली और इन्डिजनस अवैक्स सिस्टम है. भारतीय अवैक्स सिस्टम को डीआरडीओ ने तैयार किया है। एयर डिफेंस के लिए अवैक्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह लॉन्ग रेंज रडार सर्विलांस सिस्टम होता है. सबसे पहले अमेरिकी एयर फोर्स ने इसका इस्तेमाल शुरू किया था।

यह सिस्टम काफी नीचे उड़ान भर रहे एयरक्राफ्ट को भी डिटेक्ट कर लेता है। करीब 370 किमी दूर तक यह दुश्मनों की गतिविधि को पकड़ सकता है। यह किसी भी मौसम में काम करने में सक्षम होता है। इसमें लगा हुआ कंप्यूटर दुश्मनों की कार्रवाई और उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। अवैक्स सिस्टम को दुश्मन भी नहीं पकड़ पाते। इसे जाम करना भी लगभग असंभव है।



बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई में फाइटर जेट मिराज 2000 का इस्तेमाल किया गया है. पाकिस्तान पर 1000 किलो के बम गिराए गए हैं।
देर रात करीब 3.30 बजे भारतीय जेट ने पाकिस्तान के भीतर कार्रवाई की। जैश और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड को टारगेट किया गया. पुलवामा हमले के बाद से ही भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे थे।

यह भी देखें : 

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी…रायपुर-दिल्ली के लिए विस्तारा की फ्लाइट 31 मार्च से…

 

Back to top button
close