Breaking Newsचुनाव 2019देश -विदेशसियासतस्लाइडर

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण के लिए मतदान सोमवार को…51 सीटों के लिए 674 उम्मीदवार हैं मैदान में… 8 करोड़ 75 लाख मतदाता…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान 6 मई को होगा। इसके अंतर्गत 7 राज्यों की 51 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे। पांचवें चरण के चुनाव में लगभग 8 करोड़ 75 लाख मतदाता इक्यावन लोकसभा क्षेत्रों के 674 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगाएंगे। इन 51 लोकसभा क्षेत्रों में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा।





WP-GROUP

मतदान को निर्विध्न और सुचारु रुप से संपादित करने हेतु 96 हजार से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पांचवें चरण के चुनाव के अंतर्गत जिन 51 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाना है, उनमें बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, झारखंड की चार, मध्यप्रदेश की सात, राजस्थान की बारह, उत्तरप्रदेश की चौदह और पश्चिम बंगाल की सात सीटें शामिल हैं। मतदान के दरम्यान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

यह भी देखें : 

VIDEO: CM भूपेश बघेल ने Tweet के जरिए साधा PM पर निशाना…घोटाला नहीं तो किस बात से डर रही आपकी सरकार मोदी जी…हम तो साहेब से सवाल पूछेंगे…सीना ठोंककर कहता हूं मैं भी…

Back to top button
close