छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

कोरोना संक्रमण बढ़ते ही सख्ती बढ़ी… खुलने लगे बंद हो चुके कोविड सेंटर… संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने चौंकाया, जांच और बचाव के होने लगे इंतजाम…

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही जिलों में सख्ती बढ़ा दी गई है। अधिक संक्रमण वाले जिलों में प्रशासन ने जरूरत के हिसाब से नाइट कर्फ्यू से लेकर धारा-144 लगाने जैसे सख्त आदेश जारी किए हैं। कोरोना जांच व मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था को फिर से दुरुस्त किया जाने लगा।

बिलासपुर : 159 संक्रमित, स्कूल बंद
जिले में 159 संक्रमित मिलने के साथ ही दो संक्रमितों की भी मौत हो गई। इसके बाद कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सभी स्कूल,कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। शादी-अंत्येष्टि को छोड़कर सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है।

बालोद: 6 माह बाद धारा 144 लागू
पिछले 24 घंटे के भीतर तीन संक्रमित मिले हैं। फिर भी प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले में 6 माह बाद फिर से धारा 144 लागू कर दिया है। जिले में विवाह एवं अंत्येष्टि को छोड़कर कहीं भी जन समुदाय के एक स्थान पर एकत्रित होने पर रोक रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धान खरीदी केंद्र व सार्वजनिक वितरण केंद्र चालू रहेंगे।

दुर्ग: बगैर मास्क वालों पर सख्ती
89 नए संक्रमित मिलने के बाद कलेक्टर ने धारा-144 लगा दिया। बगैर मास्क घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मॉल, जिम, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, होटल, रेस्टारेंट, मैरिज हाल एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे।

कवर्धा: एमपी बॉर्डर पर बढ़ी कड़ाई
एक शिक्षक समेत सात लोगों के संक्रमित मिलने के बाद जिले में धारा-144 लगा दिया गया है। एमपी बॉर्डर पर धवईपानी और पोलमी में विशेष निगरानी और वहां से हर आने-जाने वालों की जांच का इंतजाम किया गया है।

राजनांदगांव: बाजारों में होगी कोरोना जांच
धारा-144 लगाते हुए जिले में शादी-अंत्येष्टि को छोड़ सभी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। राजनांदगांव व डोंगरगढ़ स्टेशन पर एक ही गेट खुला रहेगा। मास्क नहीं पहनने वालों की कोरोना जांच होगी।

कोरिया : सभी पर्यटन स्थल किए गए बंद
एक साथ 21 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने धारा-144 लगा दिया है। सभी पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं। चिरमिरी में पॉजिटिविटी रेट 7.7 प्रतिशत है। लिहाजा वहां के सभी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

जांजगीर : कार्यक्रमों पर लगी रोक
तीन दिनों में 44 संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है। कार्यक्रमों में 200 से अधिक व्यक्ति को शामिल करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से अनुमति लेनी होगी।

Back to top button
close