छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

2019 लोकसभा चुनाव: BJP ने बुक कर लिए सभी हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन…कांग्रेस को नहीं मिल रहा चौपर…4 हजार करोड़ प्रचार में खर्च करेगी भाजपा…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार के लिए यहां से वहां जाने के लिए हेलीकॉप्टर नहीं मिले रहे हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहले से ही सभी हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन बुक करा लिए है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी को हेलिकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन नहीं मिल रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा चुनाव प्रचार में खर्च कर रही है।



बीजेपी कर्नाटक और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में दूसरे दलों के मुकाबले सबसे ज्यादा हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया था। कर्नाटक चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने विमान से प्रचार करने संबंधी 53 आवेदनों को मंजूरी दी थी।

इसमें से 36 आवेदन अकेले बीजेपी के थे, जबकि दो आवेदन कांग्रेस की तरफ से मिले थे। जनता दल सेक्युलर(जेडीएस) ने नौ आवेदन किए थे। आयोग ने 5 अन्य आवेदनों को मंजूरी दी थी। इसी तरह, एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रेदश विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी 12 हेलिकॉप्टर के लिए आवेदन किए थे, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से छह विमानों की मांग आई थी।

यह भी देखें : CM भूपेश बघेल ने कहा…नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी बनेगी गांवों में समृद्धि का आधार…विभिन्न विभागों के अधिकारियों से की चर्चा… 

Back to top button
close