अन्यस्लाइडर

जानिए किन राशियों के लिए शुभ रहेगा गुरुवार…

मेष- सेहत में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं, रुके कार्य पूरे होंगे।

वृषभ- सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ की चिंता ना करें, केले का दान करें।

मिथुन- यात्रा के योग हैं, मान-सम्मान बढ़ेगा, धोखे से सावधान रहें।



कर्क- धन प्राप्ति के योग हैं, यात्रा की संभावना है, रुके हुए कार्य पूरे होंगे।

सिंह- नया कार्य शुरू होगा, सेहत में सुधार होगा, देर शाम अच्छी सूचना मिलेगी।

कन्‍या- परिजन की सेहत बिगड़ सकती है, दौड़-भाग रहेगी, भगवान को पीले फूल अर्पित करें।
WP-GROUP

तुला- नौकरी में परिवर्तन के योग हैं, आर्थिक लाभ होगा, सेहत का ध्यान रखें।

वृश्चिक- रुके हुए काम पूरे होंगे, किसी प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी, मन की उलझन दूर होगी।

धनु- यात्रा के योग हैं, धन लाभ होगा, मनोरंजन में व्यस्त रहेंगे।



मकर- वैवाहिक जीवन पर ध्यान दें, ज्यादा उम्मीद से समस्या होगी, वाहन सावधानी से चलाएं।

कुंभ- प्रेम की शुरुआत होगी, आर्थिक लाभ होगा, ईश्वर की कृपा बनी रहेगी।

मीन- संतान को लेकर चिंता हो सकती है, काफी व्यस्त रहेंगे, आर्थिक लाभ होगा।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: CM के निज सचिव अजीत मढ़रिया की छु्ट्टी…भेजा मूल विभाग में…जारी हुआ आदेश

Back to top button
close