
रमेश अग्रवाल, रायगढ़। कांग्रेस ने दलित युवक जय चौहान को इंसाफ दिलाने के लिये कमर कस ली है। विदित हो कि जय चौहान विगत 21 जनवरी को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगा ली थी। जय चौहान नामक इस युवक का एसडीएम ने मकान तुड़वा दिया, जिसके कारण वह काफी व्यथित व आक्रोशित था। अब कांग्रेस इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। इसके लिये उसने खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी घटना की सारी वास्तविकता की जांच करेगी और बोइरदादर के लोगों का बयान लेगी। कमेटी में अनिल चिकू नरेंद्र नेगी, जेठुराम मनहर, खुशीराम मलहोत्रा व प्रदीप मिरी को शामिल किया गया है। युवक कांग्रेस ने पहले ही इस मामले को लेकर एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और पुलिस से प्रकाश सर्वे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग को लेकर धरना दिया था, जिसे एसडीएम ने अवैधानिक करार देते हुए पुलिस से प्रदर्शनकारियों पर कार्यवाही किये जाने का फरमान जारी कर दिया था जिसको लेकर प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा था।