छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बीएसपी के कन्वेयर बेल्ट में लगी आग… चपेट में आए जीएम… उपचार जारी…

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रहीं है। यहां एक हादसा हो गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिन्टरिग प्लांट 03 के कन्वेयर ब्लेट में मरम्मत कार्य के दौरान आग लग गई। इस दौरान निरीक्षण के लिए पहुंचे महाप्रबंधक की आंशिक रूप से झुलसने की खबर है।

उन्हें इलाज के लिए मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। फिर वहां से उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आगजनी की इस घटना पर फायर कर्मियों एवं विभाग के कर्मचारियों के मदद से 20 मिनट में काबू पा लिया गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर सेंटर इन प्लांट 3 के कन्वेयर बेल्ट क्रमांक 112 में शटडाउन लेने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था। आज निरीक्षण के लिए महाप्रबंधक प्रणब कुमार पहुंचे थे। 12:40 बजे के लगभग कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई। इस दौरान उपस्थित महाप्रबंधक इस आगजनी की घटना में आंशिक रूप से चपेट में आ गए।

जिन्हें तत्काल इलाज के लिए संयंत्र के भीतर स्थित में मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। इधर फायर कर्मियों एवं विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर तत्काल इस आगजनी की घटना में काबू पा लिया। आग के चपेट में आने से एक अधिकारी हलके से झुलस गए और उनका उपचार सेक्टर 09 अस्पताल में जारी है। चूंकि बेल्ट मरम्मत कार्य में था, अत: उत्पादन में कोई असर नहीं हुआ है।

Back to top button