छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

किसानों को गुणवत्ताहिन बीज का वितरण कर रही है सरकार – केदार कश्यप

जगदलपुर: प्रदेश में मक्का बीज वितरण को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों को दिए जा रहे बीज वितरण के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों को मक्का सहित कई बीज बांटी जा रही है, लेकिन इसका कोई फायदा किसानों को नहीं मिलेगा।

सरकार बीज सप्लायर्स को फायदा पंहुचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बाटे जाने वाली मक्का एवं अन्य बीज की गुणवत्ता सही नहीं है। पिछले वर्ष दी गई बीजों की गुणवत्ता सही नहीं होने से प्रदेश के किसानों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था।

उन्होने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन है। किसानों को समय पर खाद व बीज उपलब्ध नहीं भी नहीं करा पा रही।

Back to top button
close