छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मैनपुर कुल्हाडीघाट के पाहडी में नक्सलियों और जवानो के बीच हुई मुठभेड़… एक जवान गंभीर रूप से घायल…

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ पाहडी कुल्हाडीघाट के जंगल में एसटीएफ के जवान और नक्सलियों के बीच आज सुबह सुबह मुठभेड़ हो गई जिसमें फायरिंग के दौरान एसटीएफ के एक जवान युवराज सागर को सीने के नीचे गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। एसटीएफ के जवानों को भारी पडते देख नक्सलियों जंगल के आड लेकर उडि़सा के तरफ भाग गए घायल जवान को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

रायपुर से पहुचे हेलिकॉप्टर से जवान को इलाज के लिए भेजा गया इस मौके पर एसटीएफ के एसपी विजय पांडे ने घटना की पुष्टि की है और इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, सीआरपीएफ के अधिकारी वी के सिंह, मैनपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस व पुलिस के जवान बडी संख्या में मौजूद थे।

Back to top button
close