देश -विदेशस्लाइडर

वीरेंद्र सिंह पठानिया ने तटरक्षक बल के महानिदेशक के रूप में संभाला कार्यभार…

वीरेंद्र सिंह पठानिया को तटरक्षक बल के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने पर गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। चॉपर पायलट वीरेंद्र सिंह पठानिया मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।

वीएस पठानिया बल के पहले चॉपर पायलट हैं जिन्हें इसका नेतृत्व करने का मौका मिला है। करीब साढ़े तीन दशक के करियर में वह आईसीजी में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

वह नई दिल्ली में स्थित आईसीजी के मुख्यालय में जनरल पॉलिसी एंड प्लान्स के डिप्टी डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) और कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र (पश्चिम) भी रह चुके हैं। वेलिंग्टन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नई दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र वीएस पठानिया एक क्वालिफाइड हेलिकॉप्टर पायलट हैं। उनको राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Back to top button
close