
आरंग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे आरंग के पास आज सुबह एक मालवाहक पलट गया। इस घटना 1 मज़दूर की मौत हो गई। सभी मज़दूर मालवाहक में 6-7 मजदूर थे।
वे नागपुर से बहुत दूर पैदल और लिफ्ट लेकर रायपुर तक पहुंचे थे। रायपुर बंगाल की दिशा में जाने वाली वाली गाडिय़ों से लिफ्ट लेकर बढ़ रहे थे। इस दौरान मालवाहक में सवार हुए, जो आरंग के पास पलट गया, जिसमें एक कि मौत हो गई।
नागपुर की किसी फैक्टरी के मजदूर है, जिनका नाम तथा विवरण पता नहीं चल पाया है। मृतक के शव को पंचनामा कर पुलिस ने मेकाहारा में रखा है तथा घायल मजदूरों का भी इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है।