छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

रायपुर में आज 128 पदों पर होगी भर्ती… 8वीं पास युवा भी करे आवेदन…

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य आज एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, दुकान क्रमांक 07, सेक्टर 25, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक अलर्ट एस.जी.एस. लिमिटेड, रायपुर द्वारा आठवीं से स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती मार्केटिंग मैनेजर, सिक्यूरिटी गार्ड, असिस्टेंट सुपरवाईजर एवं एजेंट के कुल 128 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 7 हजार से 12 हजार प्रतिमाह के वेतनमान दिया जाएगा।

उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो सकते हंै। आवेदक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय, रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button
close