BSP में फिर लगी आग…छत पर चढ़कर कर्मचारियों ने बचाई जान…

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर आग लग गई। इस बार आग बिल्डिंग नंबर-3 में लगी। आग इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट की वजह से लगना बताया जा रहा है।
बताया गया कि आज अचानक बिल्डिंग नंबर-3 में आग लग गई। आग की लपटे काफी फैल गई थी। इसे देख ऑफिस में काम कर रहे बीएसपी कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए।
तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। कुछ देर बाद दमकल की गाडियां वहां पहुंच गई। दमकल टीम ने हाइड्रोलिक सीढिय़ों से कर्मचारियों को नीचे उतारा और आग बुझाने में भिड़ गए। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।
ज्ञात हो कि इस्पात संयंत्र में आग लगने की घटनाएं बार-बार हो रही है। प्रबंधन द्वारा सुरक्षा को लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इससे पहले संयंत्र के कॉल टावर में आग लग गई थी। जिसे नियंत्रित करने में अंधेरा होने की वजह से दमकल विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
यह भी देखें :
महान क्रिकेटर ब्रायन लारा के सीने में अचानक उठा दर्द…मुंबई के अस्पताल में किया गया भर्ती…