क्राइमदेश -विदेशवायरल
VIDEO: नेता को घर के सामने मारा चाकू, सीसीटीवी में घटना कैद

महाराष्ट्र के ठाणे में कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े चाकू मारकर एक शख्स की जान लेने की कोशिश की। शिवसेना के क्षेत्रिय नेता गंभीर अहिरे के ऊपर दो अपराधियों ने चाकू से हमला किया। हमलावर जब गंभीर के ऊपर हमला कर रहे थे, उस समय पास के सीसीटीवी में उनकी करतूत कैद हो गई।गंभीर अहिरे का कहना है
कि उनके घर दो शख्स शराब के नशे में आए और उनकी पत्नि से उनके बारे में पूछने लगे, लेकिन वे घर पर नहीं थे। जब वे घर लौटे और बाहर खड़े गार्ड से मामले के बारे पूछने लगे इसी दौरान वहां खड़े दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। उनसे बचने के लिए वे भागे तो युवक भी उनका पीछा करने लगे और चाकू से हमला किया।
यह भी देखें – कुत्ता समझकर पाल रहा था ये खतरनाक जानवर, 8 महीनों में ही हो गया 80 किलो तब चला पता… देखें वीडियो