23 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें… देखें पूरी लिस्ट…

रायपुर/दिल्ली। 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही साल 2022 का आगाज होने वाला है. अक्सर लोग नए साल का आगाज पार्टी के साथ होती है और कुछ लोगों की इस पार्टी में शराब भी शामिल होती है. वैसे तो शराब का सिलसिला पूरे साल ही चलता है और कुछ लोग नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं. अब बाजार में कई तरह की शराब मौजूद है और हर दुकान में यह उपलब्ध हो जाती है. हालांकि, हर शहर में शराब की दुकान खुलने के टाइम को लेकर अलग अलग नियम है. ऐसे ही कुछ ऐसे दिन भी होते हैं, जिस दिन शराब की दुकानें बंद होती हैं, जिन्हें लोग ड्राई डे बोलते हैं.
हर साल 2 अक्टूबर समेत कई ऐसे मौके आते हैं, जब शराब की दुकानें बंद होती हैं. ऐसे में कई लोगों को इसस मुश्किल भी होती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपको पहले से पता रहे कि कब कब ड्राई डे है, तो आज हम 2022 शुरू होने से पहले ही बता देते हैं कि इस साल कब-कब शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं. ड्राई डे की लिस्ट बताने से पहले आपको बता दें कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसका सेवन ना करें. बता दें कि पहले तो आपको बता दें कि इस साल प्रदेश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव होने वाले राज्यों में गोवा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश का नाम शामिल है. ऐसे में जिन राज्यों में जहां जहां चुनाव होंगे और जिस क्षेत्र में जब चुनाव होंगे तो वहां शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यानी चुनाव के कई इवेंट पर शराब की दुकानें नहीं खेलेंगे.
ड्राई डे की लिस्ट (Dry Day List 2022)
14 जनवरी- मकर सक्रांति
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
30 जनवरी- शहीद दिवस
16 फरवरी- गुरु रविदास जयंती
19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
26 फरवरी- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
1 मार्च- महाशिवरात्रि
18 मार्च- होली
14 अप्रैल- डॉ अम्बेडकर जयंती और महावीर जयंती
15 अप्रैल- गुड फ्राइडे
1 मई- महाराष्ट्र दिवस
3 मई- ईद
10 जुलाई- बकरीद
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त- जन्माष्टमी
31 अगस्त- गणेश चतुर्थी
9 सितंबर- गणेश विसर्जन
2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती
5 अक्टूबर- दशहरा
24 अक्टूबर- दिवाली
8 नवंबर- गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर- क्रिसमस
बता दें कि ये सभी दिवस हर राज्य और शहर के हिसाब से हैं और उसके हिसाब से ही छुट्टियां होती है. ऐसा जरूरी नहीं है कि यह सभी छुट्टियां आपके शहर में लागू हो, इसकी प्राथमिकता हर राज्य के आधार पर होती है. इसलिए इस ड्राई डे कैलेंडर में बदलाव भी संभव है.