Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पूर्व मंत्री निकले कोरोना संक्रमित… छत्तीसगढ़ में हुआ कोरोना ब्लास्ट…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल समेत बिलासपुर में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. जिले में एक बार फिर तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है. स्वास्थ्य अमला चिंतित नजर आ रहा है.

वही बुलेटिन के मुताबिक कल छग में 106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और वहीं 36 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वर्तमान में अब सबसे ज्यादा 127 सक्रिय केस रायगढ़ जिले में है। दूसरे नंबर पर रायपुर जिले में 82, बिलासपुर में 61, दुर्ग में 45, जांजगीर-चांपा में 39, कोरबा में 14 और बलरामपुर व महासमुंद जिले में 12-12 सक्रिय मरीज हैं।

Back to top button