नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात…जशपुर में तीन घरों को तोड़ा…40 की संख्या में घुम रहे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान में क्षेत्र में 40 हाथियों का झुंड घुम रहा है और लगातार ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों ने 3 ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया है।
साथ ही घरों में रखे अनाजों को भी हाथियों ने खाया है। हाथियों ने खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के सागरपाली में हाथियों ने घटना को अंजाम दिया है। वन विभाग का अमला हाथियों को जंगल में खदेडऩे की कवायद कर रहा है।
जशपुर में बीते 24 घंटे में हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। हाथियों को जंगल में खदेडऩे के लिए वन विभाग की टीम और जिला प्रशासन की टीम कवायद कर रही है। बता दें कि प्रदेश में हाथियों की वजह से कई इलाकों के लोग परेशान हैं।
पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में कोरबा में हाथियों का एक दल शहर में घुस गया था। यहां एक युवक पर हाथियों पर हमला भी कर दिया था। 24 घंटे में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने हाथियों को जंगल में खदेडऩे में कामयाबी हासिल कर लिया।
यह भी देखें : Google Duo में एक साथ 32 यूजर कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग…होगा बिलकुल फेसटाइम जैसा…