Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा…मर्रा और बेलौदी की माटी का मुझ पर कर्ज…सब कुछ यहीं से सीखा…हम गांधी और विनोबा के सुराजी गांव के सपनों को करेंगे पूरा…नव प्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर किया स्वागत…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अपने बचपन के स्कूल मर्रा में राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। सीएम ने डिजिटल कक्ष और आइटीसी लैब का भी शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने स्कूल के नए बच्चों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुस्तकें और गणवेश देकर स्वागत किया। सीएम के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अनिल कुंबले भी इस मौके पर साथ में थे।

इस मौके पर सीएम ने क्रिकेट की प्रैक्टिस भी की। सीएम ने अनिल कुंबले की स्पिन गेंद पर जोरदार हिट लगाया। वहीं अपने पुराने दिनों को याद कर सीएम काफी भावूक भी हुए और बच्चों से घुलमिल गए।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में सम्मिलित होने पाटन विकासखंड के ग्राम मर्रा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। अपने बचपन के स्कूल में पहुंच कर मुख्यमंत्री अपने सहपाठियों से घुलमिल गए।

उनसे बातचीत कर न केवल बीते दिनों की पुरानी याद ताजा की बल्कि उनके साथ फोटो भी खिचवाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बच्चों से कई बातें पूछी। सीएम ने इस मौके पर शिक्षक हीरा सिंह ठाकुर और चैतू राम मटियारा का सम्मान किया। अपने पुराने शिक्षकों को देख सीएम भावुक भी हो गए। उन्होंने शिक्षकों का पैर छूकर नमन किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में अपना उद्बोधन शुरू करते हुए कहा कि मर्रा और बेलौदी की माटी का मुझपर कर्ज है। यहीं से सब कुछ सीखा। अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि अब यहां काफी कुछ बदल गया है और इन सब नवाचारों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। महापुरुषों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमें कुरीतियों और प्रतिगामी सोच से लड़ाई करनी है।



उन्होंने बताया कि बेलौदी और मर्रा के बीच में 2 नाले थे, 6 महीना पैदल चलना पड़ता था। भरका अर्थात छोटे-छोटे कीचड़ भरे गड्ढे पार करने होते थे। बागवानी भी स्कूल से ही सीखी। स्कूल शिक्षा विभाग इस दिशा में काम कर रहा है ये अच्छी बात है।

सीएम ने कहा नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी केवल शासकीय काम नहीं है, ये जन आंदोलन की तरह होना चाहिए। इससे ग्रामीण व्यवस्था सुदृढ़ होगी। हम गांधी और विनोबा के सुराजी गांव के सपनों को पूरा करेंगे। यह सब आपके सहयोग से ही संभव हो पाएगा। अगले 3 सालों में युद्धस्तर पर काम कर गांव की सूरत बदलनी है। नालों का रिचार्ज करना है। पशुधन का उचित उपयोग करना है।
WP-GROUP

उन्होंने कहा कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ की आवाज रख रहे हैं। नीति आयोग की बैठक में प्रदेश की जरूरतों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि धान का उचित मूल्य मिलने की वजह से खेती की स्थिति सुधरेगी। यह किसानों के लिए शुभ कदम है। सीएम ने मर्रा में यात्री प्रतीक्षालय, नलजल योजना और मिनी स्टेडियम की घोषणा की।

क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा मेरी हिंदी अच्छी नहीं है। यदि एलबीडब्ल्यू हो जाऊं तो नो बॉल नहीं दीजिएगा। मुझे नहीं मालूम था कि मुख्यमंत्री इतने अच्छे बल्लेबाज हैं। मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि आपने खेल की अधोसंरचना में इतनी रुचि दिखाई है, यह बहुत अच्छी बात है। इस प्रदेश में खेल का भविष्य बहुत अच्छा है।

पीएचई मंत्री रुद्र गुरु ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि सबको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। आज जो काम यहां मर्रा में दिख रहा है। वो मील का पत्थर साबित होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि आज मर्रा के बच्चों के लिए बहुत शुभ दिन है।



उनके साथ उन्हीं के स्कूल के पूर्व छात्र और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके बीच हैं। कार्यशाला में मिले फीडबैक पर हमने तेजी से अमल किया और ऐसे नवाचार किए हैं जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में बड़ी छलांग है।

उन्होंने कहा कि जब यहां का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है तो आप भी जीवन में मनोवांछित सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अतिरिक्त कक्ष, खेल अधोसंरचना, और लायब्ररी के लिए घोषणा की।

इस मौके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अनिल कुंबले के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले का कमेंट्री युक्त वीडियो दिखाया गया। कुंबले की पहली बॉल पर खेले गए शॉट पर कमेंट्रेटर ने टिप्पणी की, ये पहली बॉल और अज्ञानता बाउंड्री पार, दूसरी बॉल और कुरीति बाउंड्री पर, लोगों ने इस वीडियो पर खूब तालियां बजाई।

यह भी देखें : 

VIDEO: CM भूपेश बघेल का स्कूल…यहीं से सीखा क, ख, ग…अब संवारेंगे छत्तीसगढ़ का भूगोल….अनिल कुंबले की गेंद को खेला ON SIDE पर…देखें फोटो…

Back to top button
close