राज्यपाल के बाद अब आईजी और वित्तीय सलाहकार को भी स्वाइन फ्लू

जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू के बाद डेंगू भी पैर पसार रहा है। राज्यपाल कल्याण सिंह के बाद एक आईपीएस अधिकारी की भी स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जयपुर रेंज के आईजी हेमंत प्रियदर्शी में कई दिनों से स्वाइन फ्लू के लक्षण दिख थे। उन्होंने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अपना टेस्ट करवाया था, जब रिपोर्ट आई तो वे आश्चर्य चकित रह गए। उन्होंने दोबारा अपनी जांच करवाई, लेकिन दोबारा भी रिपोर्ट पॉजिटिव ही निकली।
रिपोर्ट के बाद आईजी के घरवालों और ऑफिस स्टॉफ की भी जांच की जा सकती है। उदयपुर में रवींद्रनाथ टैगोर राजकीय मेडिकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार टीआर अग्रवाल को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 जिलों में डेगूं का असर है। पिछले तीन महीनों में डेंगू के करीब 750 मामले सामने आए है, जिसमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वाइन फ्लू के 1203 मामलों में 104 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यहाँ भी देखे – बाजेपी विधायक को स्वाइन फ्लू, विस पहुँची, दूसरे एमएलए पर भी मंडराया खतरा, होगी जांच