छत्तीसगढ़

सिम्स भर्ती में गड़बड़ी की एसआईटी करेगी जांच

बिलासपुर। सिम्स में भर्ती के दौरान हुई गड़बड़ी की जांच आगामी 9 मार्च से शुरू होगी। इस मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) करेगी। टीम में केंद्र के 2 और राज्य शासन के 1 अधिकारी शामिल होंगे। वर्ष 2013-14 में सिम्स में लगभग 4 सौ पदों पर सीधी भर्ती की गई थी। लेकिन इस दौरान अपात्रों की नियुक्ति का खुलासा हुआ। इसमें वर्ष 2013-14 में सिम्स में लगभग 4 सौ पदों पर सीधी भर्ती की गई थी, लेकिन इस दौरान अपात्रों की नियुक्ति का खुलासा हुआ। इसमें उम्मीदवारों से रुपए लेकर नौकरी देने की बात सामने आई। ऐसे में नौकरी से वंचित रह गए पात्र उम्मीदवारों ने कोर्ट में याचिका दायर की। साथ केंद्र सरकार से शिकायत की। मामले के तीन साल बाद केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ लोकायुक्त को एसआईटी जांच कराने के निर्देश दिए। वहीं अब केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि 9 मार्च तक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी जाए। भर्ती के दौरान नियमों को दरकिनार कर भर्ती करने का आरोप है।

Back to top button
close