
बीजापुर: बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, नक्सलियों ने मीडिया कर्मी को फ़ोन कर लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास के बारे में जानकारी दी है, लापता जवान नक्सलियों के पास सुरक्षित है, जवान पूरी तरह सुरक्षित और नक्सलियों ने कहा उसे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, इस खबर के सामने आने के बाद विभाग में खलबली मच गई है।
लापता जवान की पत्नी ने भी नक्सलियों से अपील की है कि वे जवान को कोई नुकसान न पहुंचाएं, ये जवान जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं, नक्सलियों ने फोन कर बताया है कि उन्होंने एक पत्र भी भेजा है, और कहा कि वे जवान को बिना नुकसान पहुंचाए जल्द रिहा कर देंगे।
बता दें कि बीते दो दिन पहले हुए बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं एक जवान अब तक लापता था। इस घटना में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान शहीद हुए हैं। वहीं इस घटना में 31 जवान घायल हुए थे।
इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह जगदलपुर पहुंच गए है, उन्होंने जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है, उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद है, इसके बाद यहां एक बड़ी हाई लेवल मीटिंग की जाएगी, जिसमें नक्सलियों के सफाए के लिए बड़ी रणनीति बनेगी। गृहमंत्री ने कहा कि इस लड़ाई को हम अंजाम तक पहुंचाएंगे, जवानों को बहा खून व्यर्थ नहीं जाएगा।