छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा के वर्चुअल रैली में जमकर गरजे नेताम… कहा – पूरे प्रदेश में फैली अराजकता कांग्रेस का पतन निश्चित…

बलरामपुर, पवन कश्यप: छतीसगढ़ प्रदेश भाजपा आज वर्चुअल रैली के माध्यम से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को संबोधित कर रहे थे जिसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय अजजा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा रामविचार नेताम तथा प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय जी उपस्थित थे इस दौरान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

वर्चुअल रैली के माध्यम से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस सरकार में पूरे प्रदेश में हर तरफ अराजकता फैली हुई है कहीं रेत माफियाओं से कमीशन खाकर नक्सली अंदाज में रेत की अवैध उत्खनन कराई जा रही है तो कहीं विरोध करने वाले स्थानीय ग्रामीणों को रेत माफियाओं से पिटवाया जा रहा है, तो कहीं वन भूमि पर सरकार के नुमाइंदे के द्वारा अवैध अतिक्रमण करवाकर वन भूमि पर कब्जा कराया जा रहा है तथा रोकने वाले वन विभाग के कर्मचारियों पर ही उल्टा झूठा प्रकरण दर्ज कराने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाई जा रही है.

वहीं वर्षों से काबिज गांव के गरीब लोगों की भूमि को गौठान निर्माण के नाम पर छिनने का प्रयास किया जा रहा है, कहीं दुर्भावना वश भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठ प्रकरण दर्ज करवाकर फर्जी केश में फंसाया जा रहा है इस प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वेषपूर्ण कार्य कर पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रखी है, यही कारण है कि आज पूरे देश से कांग्रेस का लगभग सफाया हो चुका है एक मात्र छत्तीसगढ़ में हल्का सा टिमटिमाता हुआ दिखाई दे रहा है परंतु धैर्य रखें हर दीपक बुझने से पहले कुछ ज्यादा ही लौ देती है छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी कांग्रेस का हाल ऐसा ही है अंतकाल से पहले टिमटिमा रही है आने वाले समय मे कांग्रेस का अंत निश्चित है.

भाजपा कार्यकर्ता हौसला रखें, हर जुल्म का हिसाब होगा

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिस प्रकार से द्वेष भाव से भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है उससे किसी को हतास होने की जरूरत नहीं है उन्होंने जिले वासियों के हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रामविचार नेताम का जीवन प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं के लिए न्यौछावर है हम भी कल भी आपके साथ थे आज भी आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे, कांग्रेस सरकार और सरकार बैठे नेताओं द्वारा जिस प्रकार से हमारे कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है उन सभी हालात से मैं वाकिफ हूँ कांग्रेस के आतंक का सारा हिसाब रखना आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है आपलोग धैर्य रखें हर जुल्म और सितम का पाई पाई हिसाब किया जाएगा.

भाजपा का हर एक कार्यकर्ता हीरा है, ये वक़्त है तरासने का

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने आगे ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता हीरा है पर चमकता वही है जो तरासने की हद से गुजरता है, ये वक़्त कार्यकर्ताओं को निखरने का है आज जो निखर रहा रहा है अवश्य ही कल वही कार्यकर्ता चमकेगा ऐसे लोगों से बिल्कुक सावधान रहने की जरूरत है जो कांग्रेस के लोगों से सांठगांठ कर कमली के नीचे घी पीने का कार्य कर रहे हैं ऊपर से भाजपा का चोला ओढ़कर दिल मे कांग्रेस प्रेम रखने वाले लोगों से सावधान रहें ऐसे लोग पार्टी को अंदर से खोखला करते हैं, आज की वर्चुअल रैली में रामविचार नेताम को गरजता देख भाजपा कार्यकर्ता काफी गदगद हुए..

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री ने भी कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव् साय एवं संगठन मंत्री पवन साय ने भी कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी मोर्चे पर पूरी तरह विफल है, चुनाव अवधि में गंगा जल लेकर कसम खाने वाली सरकार आज शराब की होम डिलीवरी कर रही है, बेरोजगारी भत्ता की बात करने वाली सरकार आज युवाओं का ह्वास उड़ा रही है, 2500 रु प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा कर मुकरने वाली सरकार आज आर्थिक दिवालियापन की हद से गुजर रही है, पूरे प्रदेश में अराजकता फैली हुई है भाजपा कार्यकर्ताओं को फर्जी केश में फंसाया जा रहा है.

विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं, कांग्रेस सरकार की सिर्फ एक ही योजना कारगर है कि 15 साल का भूख है लूट सको तो लूट लो, विष्णु देव् साय ने आगे ये भी कहा कि कांग्रेस भी भली भांति समझ चुकी है दोबारा सरकार में नहीं आना है इसलिए पूरे प्रदेश में लूट और कमीशनखोरी चरम सीमा पर है, संगठन मंत्री पवन साय ने अंत में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से टीम भावना के साथ कार्य करें आने वाला समय भाजपा का है कांग्रेस का पतन निश्चित है, इस वर्चुवल रैली में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी समस्त मण्डल के पदाधिकारी भाजपा समर्थित समस्त जनप्रतिनिधि एवं बूथ स्तर तक के समस्त भाजपा कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए

Back to top button