छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : रहे सावधान… घर से निकलते ही मास्क लगाना है बेहद जरूरी…नहीं तो जेब हो सकती है ढीली…क्योंकि…

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अब हेलमेट न पहनने वालों के साथ ही बिना मास्क के घर से निकलने वालो लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है। कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद से ही सडक़ों पर भीड़ बढऩे लगी है।

राजधानी पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर तगड़ी चौकसी बढ़ा दी है। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद तथा दुकानों के खुल जाने के बाद से ही शहर में अचानक से भीड़ बढऩे लगी है। जिला प्रशासन ने अधिकांश दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रखने का आदेश दिया है। इससे जहां लोगों को लंबे अंतराल के बाद थोड़ी से राहत मिली है। लेकिन लोग अब इस छूट का गलत फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। बाजार में और सडक़ों पर लोगों की आवाजाही कम रहे, इसके लिए पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों में पुलिस की जांच तेज हो गई है। पुलिस बिना हेलमेट पहनकर बाहर निकलने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर जहां चालानी कार्यवाही कर रहा है तो वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिना मास्क के निकलने वालों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है। राजधानी पुलिस की यह कार्यवाही काफी हद तक सही भी है। कोरोना संक्रमण रोकना न केवल सरकार का दायित्व है, बल्कि आम जनता का भी इसमें सहयोग नितांत आवश्यक है।

Back to top button
close